लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दे रहे थे AR Rahman, तभी स्टेज पर पहुंची पुलिस और....

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एआर रहमान स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी पुलिस आ पहुंचती है और एआर रहमान की मौजदू में ही पुलिस इस कॉन्सर्ट को रूकवा देती है. इस दौरान वो चुपचाप गाना बंद करके स्टेज के पीछे चले जाते है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एआर रहमान ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया.
पुणे:

ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को एआर रहमान ने महाराष्ट्र के पुणे में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट किया, लेकिन पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया. पुलिस ने कॉन्सर्ट की डेडलाइन खत्म होने पर स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया. खबर है कि एआर रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को परफॉर्म किए जाने के लिए रात 10 बजे के बाद की कोई परमिशन प्रशासन से नहीं ली गई थी. जिसके चलते पुलिस अधिकारी ने इस बंद करा दिया. 

समाचार एजेंसी PTI की जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एआर रहमान ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया. भारी तादाद में लोग एआर रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुए. अपनी जादुई आवाज से एआर रहमान ने ऑडियंस को बांधे रखा था, तभी मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया.

 बैक स्टेज चले गए सिंगर
एक पुलिस ऑफिसर ने स्टेज पर चढ़कर इशारा करते हुए एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट को रोकने के लिए कहा. बाद में प्रोग्राम बंद हो गया और एआर रहमान बैक स्टेज चले गए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एआर रहमान स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. तभी पुलिस आ पहुंचती है और एआर रहमान की मौजदू में ही पुलिस इस कॉन्सर्ट को रूकवा देती है. इस दौरान वो चुपचाप गाना बंद करके स्टेज के पीछे चले जाते है. 

पुलिस ने दिया ये बयान
बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने कहा- "चूंकि रात 10 बजे की समय सीमा बीत चुकी थी, हमने उनसे (एआर रहमान) और अन्य कलाकारों से शो बंद करने के लिए कहा. उन्होंने निर्देशों का पालन किया और शो को बंद कर दिया."  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

AR Rahman के बेटे ने शेयर की क्रेन हादसा की तस्वीरें, फैमिली और फैंस के लिए एआर अमीन ने लिखा दिल छू लेने वाला ये पोस्ट

Advertisement

प्रभु देवा के ‘मुकाबला' गाने पर घूंघट में डांस कर लड़की ने मचाई धूम, देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़

Advertisement

एआर रहमान ने "नाटू-नाटू" गाने और चेन्नई में अगामी कंसर्ट पर कही यह बात

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article