सीतापुर से कांग्रेस सांसद को पुलिस ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठाया, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी अंतरिम जमानत

सांसद राकेश राठौड़ के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस सांसद पर गंभीर आरोप

सीतापुर (Sitapur) से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ (Rakesh Rathore) को पुलिस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से अपने साथ लेकर गई है. दरअसल सांसद राकेश राठौड़ के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया था. सांसद राकेश राठौड़ को कोर्ट लेकर पहुंची है. जहां उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.

एंटीसिपेटरी बेल खारिज

हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल खारिज होने के बाद राकेश राठौड़ आज घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. फिलहाल सरेंडर या अरेस्ट को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही राकेश राठौड़ को लेकर गई है. हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में राकेश राठौड़ ने अंतिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी. हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर कहा था कि आरोपी सांसद सरेंडर करें.

जानें क्या है पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई थी. सांसद और उनके परिवार के पांच सदस्यों पर सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने तथा पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता के पति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सांसद और उनके बेटे रत्नम राठौड़ लगातार पीड़िता और उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP
Topics mentioned in this article