पटना में BJP के मार्च पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एक व्यक्ति की मौत; कई घायल

पटना में बीजेपी के इस मार्च में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. पटना में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूदा नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ मार्च निकाल रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से हटाने और विधानसभा के घेराव से रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों को भी इस्तेमाल किया. लाठीचार्ज में एक व्यक्ति विजय कुमार सिंह की मौत की पुष्टि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने की है. बता दें कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाल रहे थे. 

पटना में बीजेपी के इस मार्च में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. इसी दौरान पहले पुलिस ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोका और थोड़ी देर बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार ये मार्च पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक निकाला जा रहा था. 

पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सह जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो उनके परिजनों ने दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि आज वह भाजपा द्वारा आयोजिय विधानसभा घेराव व प्रदर्शन में पटना गए थे. एक नंबर से फोन कर बताया कि वह गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती हैं. जब उनके ही नंबर पर फोन किया तो रूपेश नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया.
 

Advertisement

विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी

बीजेपी बिहार में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने में हो रही देरी से लेकर राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को मार्च कर रही थी. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने की कोशिश की. 

Advertisement

सांसदों और विधायकों ने भी लिया हिस्सा

पटना में बीजेपी के इस मार्च में बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए. इस मार्च में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई विधायक भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को बिहार के बीजेपी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार की दमनकारी नीति का उदाहरण बताया है. 

Advertisement

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा नेता की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हिसाब लेगी.

Advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करके बिहार सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, ''सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्री जी की पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे भाजपा के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली. बताएं न नीतीश कुमार जी कि इन कार्यकर्ताओं का क्या कसूर है. यह बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है? मैं विजय सिंह जी की दुःखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं, साथ में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिजनों को धैर्य और दुख सहने का संबल प्रदान करें.''

Topics mentioned in this article