गढ़चिरौली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने परलाकोटा नदी पर बने उस पुल पर आईईडी लगाए हैं, जो भामरागढ़ को ताड़गांव से जोड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गढ़चिरौली:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को एक पुल पर नक्सलियों द्वारा कथित तौर पर लगाए गए दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि एक आईईडी में उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाबल उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने परलाकोटा नदी पर बने उस पुल पर आईईडी लगाए हैं, जो भामरागढ़ को ताड़गांव से जोड़ता है.

अधिकारी के मुताबिक, बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाला दस्ता (बीडीडीएस) गढ़चिरौली से हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जबकि गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टीमों ने इलाके की तलाशी ली और विस्फोटक बरामद किया.

अधिकारी के अनुसार, एक आईईडी में उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाबल उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बीडीडीएस ने दूसरे आईईडी को नियंत्रित विस्फोट के जरिये नष्ट कर दिया.

अधिकारी ने कहा, “विस्फोट में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ. इलाके में और विस्फोटकों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाश जारी है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बाधा डालने की नक्सलियों की साजिश पुलिस की सतर्कता के कारण नाकाम हो गई.”

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति