यह ख़बर 14 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पश्चिम बंगाल में पूजा को लेकर झड़प, पुलिस फायरिंग में एक मरा

खास बातें

  • नदिया जिले में जगदात्री पूजा को लेकर पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प में एक शख्स के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भीड़ पर गोली चलाई, जिससे यह मौत हुई है।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की सीमा से लगे तेहाता में बुधवार को हुई हिंसा में एक व्यक्ति मारा गया जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस व्यक्ति की मौत पुलिस की गोलीबारी में हुई है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्या पुलिस ने कृष्णानगर-करीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी मोड़ पर सड़क जाम करने वाली भीड़ पर गोली चलाई।

ये लोग अपनी पसंद की जगह पर जगधारी पूजा करने की पुलिस से इजाजत नहीं मिलने के विरोध में सड़क जाम कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी और यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य सचिवालय में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव गृह सचिव, पुलिस महानिरीक्षक समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तेहाता की स्थिति की समीक्षा की। सरकार की ओर से अभी घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है।