प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:
भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बी संजय कुमार को राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए रविवार को करीमनगर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. भाजपा नेता की प्रदर्शन करने की योजना थी.
करीमनगर से सांसद कुमार ने राज्य सरकार की आदेश संख्या 317 के विरूद्ध रविवार को शाम नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर में अपने कार्यालय में ‘जागरण' करने की योजना बनाई थी.
बी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि यह सरकारी आदेश शिक्षकों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में उनके हितों को नुकसान पहुंचाता है. भाजपा नेता को रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest