राहुल गांधी पर असम में 'हिंसा' का मामला दर्ज, 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा के दौरान पुलिस से हुई थी झड़प

FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने रोक दिया. राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर के बीच से गुजरना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा 14 जनवरी से शुरू हुई.
गुवाहाटी:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर असम में FIR दर्ज की गई है. राहुल गांधी पर 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra)के दौरान हिंसा के लिए उकसावे के आरोप में केस दर्ज किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी ने दी. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सदस्यों की तरफ से आज हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमले के संदर्भ में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 (बी) 143/147/188/283/427 के तहत केस दर्ज किया गया है."

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने रोक दिया. राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर के बीच से गुजरना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी. इसके बाद कांग्रेस समर्थक पुलिस से भिड़ गए. उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

हिमंता बिस्व सरमा ने DGP को दिए थे FIR दर्ज करने के निर्देश
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, "ऐसा बर्ताव असमिया कल्चर का हिस्सा नहीं है. ये नक्सली गतिविधियां हमारी संस्कृति से अलग हैं. मैंने असम पुलिस के DGP को निर्देश दिया है कि वे राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के लिए FIR दर्ज करें. कांग्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किए हैं, उन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल करें."

Advertisement

मेघालय में राहुल गांधी ने चखा अनानास का स्वाद, फिर केंद्र से पूछा ये सवाल

पुलिस ने वर्किंग डे बताकर नहीं दी थी परमिशन
असम पुलिस ने वर्किंग डे का कारण बताकर राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा को गुवाहाटी के अंदर ले जाने की परमिशन नहीं दी थी. असम पुलिस ने कहा था कि मंगलवार को अगर न्याय यात्रा शहर में गई, तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी, इसलिए प्रशासन ने रैली को नेशनल हाईवे पर जाने का निर्देश दिया. लेकिन कांग्रेसियों ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए थे.

Advertisement

हमने कोई कानून नहीं तोड़ा- राहुल गांधी
इस घटना को लेकर राहुल ने कहा कि जिस रास्ते पर हमारी यात्रा को रोका गया है, उसी रास्ते से बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैली निकली थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर लगे बैरिकेड हटा दिए हैं, लेकिन हमने कानून नहीं तोड़ा है.

Advertisement

"ऐसी 'नक्सलवादी नीति'...": यात्रा में झड़प के बाद CM हिमंता सरमा की राहुल गांधी को चेतावनी

25 जनवरी तक असम में रहेगी कांग्रेस की यात्रा
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 18 जनवरी को नगालैंड से असम पहुंची थी. 20 जनवरी को यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश गई, फिर 21 को असम लौट आई. इसके बाद राहुल की यात्रा 22 जनवरी को मेघालय निकली और मंगलवार को एक बार फिर असम पहुंची. राहुल की न्याय यात्रा 25 जनवरी तक असम में ही रहेगी.

14 जनवरी को शुरू हुई यात्रा
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर की राजधानी इंफाल के सेकमई से शुरू हुई थी. 66 दिनों तक चलने वाली 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जगह-जगह रुक कर स्थानीय लोगों से बात करेंगे. 

मेरे खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश से पता चलता है कि उनके दिल में डर है: राहुल गांधी

20 मार्च को मुंबई में होगी खत्म
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुल 6700 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. 20 मार्च को मुंबई में ये यात्रा खत्म होगी.

मंदिर के नाम पर लहर नहीं, हमारे पास देश की मजबूती के लिए ‘5 न्याय' की योजना : राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP Head Quarters पहुंचे Prime Minister Narendra Modi, करेंगे संबोधन
Topics mentioned in this article