पुलिस की बाइक में लगी आग, कॉन्स्टेबल और होमगार्ड ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा कोतवाली के कस्बे में टी पॉइंट पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात पीआरवी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ कर जलने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस की मोटरसाइकिल में शनिवार सुबह आग लग गई
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा कोतवाली के कस्बे में टी पॉइंट पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात पीआरवी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ कर जलने लगी.सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तबतक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल को खड़ी किया गया था तभी अचानक से मोटरसाइकिल में आग लग गई.

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल राहुल सिंह तथा होमगार्ड सुनील सुबह मोटरसाइकिल पर गश्त के लिए निकले थे, तभी दादरी टी-प्वाइंट के पास मोटरसाइकिल में आग लग गई. दोनों कर्मचारियों ने चलती मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है.

ये भी पढ़ें- 

Video : राज्‍यसभा चुनाव को लेकर खुलकर बोले जयंत चौधरी, कहा- मैंने राज्‍यसभा जाने के लिए जिद नहीं की

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारत की Pakistan को चेतावनी | NDTV India
Topics mentioned in this article