- मनसे के एक नेता के बेटे पर सोमवार को एक इन्फ्लुएंसर को कथित तौर पर धमकाने और गाली देने का मामला दर्ज किया गया था.
- एक वीडियो में मनसे नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख (26) नशे में धुत होकर अपनी कार की अगली सीट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था.
- राहिल के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था. वह राजश्री मोरे को धमकियां और गाली दे रहा था.
इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता के बेटे को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद ठाणे मनसे के अध्यक्ष अविनाश जाधव ने एक पत्र जारी कर कहा था कि जावेद शेख हमारी पार्टी के पदाधिकारी हैं. उनके बेटे द्वारा किए गए कृत्य से हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी उस कृत्य का समर्थन नहीं करती है. अविनाश जाधव ने पुलिस से अनुरोध किया था कि संबंधित पुलिस और एजेंसी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें; ये विनती है.
इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. राहिल शेख, जो कार चला रहा था, पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है. इस मामले को लेकर शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मनसे नेता के बेटे द्वारा राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करने का वीडियो रिपोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मराठी मुलगी राजश्री मोरे को मनसे नेता के बेटे राहिल शेख ने गाली दी. वे केवल हिंदुओं को ही क्यों पीट रहे हैं? क्या उनमें भिंडी बाजार जाने की हिम्मत है?