कैबिनेट ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंज़ूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने शिक्षक दिवस पर इस बारे में घोषणा की थी. "पीएम श्री" योजना के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा और कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे. इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. 'पीएम श्री' स्कूलों में पढ़ाने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. इन स्कूलों में में नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगाण् ये प्रोजेक्ट नई शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा.
"मैं डरने वाला नहीं हूं..." : AAP सांसद संजय सिंह ने फाड़ डाला LG का मानहानि का नोटिस
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की थी इसके तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था,‘‘आज, शिक्षक दिवस पर मैं एक नयी पहल की घोषणा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी.''उन्होंने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा.इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.''
'भारत जोड़ो'' यात्रा से पहले राजीव गांधी स्मारक पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए राहुल गांधी
प्रधानमंत्री ने कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम-श्री स्कूल देश भर के लाखों छात्रों को फायदा पहुंचाएंगे.केंद्र प्रायोजित इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और स्थानीय निकाय के मौजूदा स्कूलों को विकसित करके किया जाएगा.प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘पीएम-श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखेगी और ये अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे तथा आसपास के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे.''(भाषा से भी इनपुट)
पश्चिम बंगाल : कोयला चोरी के आरोप में मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी