"2024 के लिए PM पद खाली नहीं": विपक्षी नेताओं के साथ CM नीतीश की बैठक पर गिरिराज सिंह का तंज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. पटना के महेंद्रुघाट स्थित रेलवे परिसर में आयोजित एक रोजगार मेले के अवसर पर गिरिराज ने कहा, ‘‘हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन, लोगों को पता होना चाहिए कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री रोजगार पैदा करने और देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.''

इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित करीब 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की थी, बाद में दोनों नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.

नीतीश का नाम लिये बगैर गिरिराज ने कटाक्ष करते हुये कहा, ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकते.''

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article