PM मोदी ने कोविड संक्रमित सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम हल्का बुखार होने और कोविड के लक्षण नजर आने के बाद सोनिया गांधी की जांच की गई, जिसमें उनके कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बारे में पता चला.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dharmendra News: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सितारे | Dharmendra Death News
Topics mentioned in this article