PM मोदी ने की राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना, किया ट्वीट...

गुरुवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अशोक गहलोत की शुक्रवार को सवाई मान सिंह अस्पताल में सफल एंजियोप्लास्टी की गई. पीएम ने गहलोत के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हुए ट्वीट में लिखा, 'आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र रिकवरी की प्रार्थना करता हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जयपुर के एक अस्पताल में एंजियोप्‍लास्‍टी कराने वाले राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और जल्‍द रिकवर होने की कामना की है. दरअसल, गुरुवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अशोक गहलोत की शुक्रवार को सवाई मान सिंह अस्पताल में सफल एंजियोप्लास्टी की गई. पीएम ने गहलोत के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हुए ट्वीट में लिखा, 'आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र रिकवरी की प्रार्थना करता हूं.'

सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजस्‍थान के सीएम गहलोत शुक्रवार सुबह गहलोत सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी जांच की गई. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है. मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई. इससे पूर्व गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी. उन्होंने ट्वीट में कहा था, ‘कोविड के बाद से मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थी और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी सवाई मान सिंह अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी.' मुख्यमंत्री ने लिखा था, ‘मुझे खुशी है कि मैं इसे (एंजियोप्लास्टी) सवाई मान सिंह अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.' (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Graduate हैं Harshita के पति Sambhav Jain? जानिए क्या करते हैं
Topics mentioned in this article