उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चेती चांद त्योहार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर मनाए जाते हैं
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की बधाई दी और उनके खुशहाल जीवन की कामना की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "देशवासियों को नव संवत्सर की असीम शुभकामनाएं." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे. जय माता दी!"
मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादि, नवरेह, गुड़ी पड़वा, चेती चांद आदि त्योहारों की भी बधाई दी. ये त्योहार पारंपरिक हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर मनाए जाते हैं और हमारे देश की संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं.
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Law 2025 | Congress CWC Meeting | North India Heat Wave | Meerut Murder Case