PM मोदी ने गुजरात के भरवाड़ समुदाय से प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया

पीएम मोदी ने समुदाय से अपील की कि वे परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM मोदी ने गुजरात के भरवाड़ समुदाय से प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के भरवाड़ समुदाय से प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पेड़ लगाने का आग्रह किया. उन्होंने मुख्य रूप से मवेशी पालन करने वाले भरवाड़ समुदाय से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के धोलेरा तालुका के बावलियाली धाम में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समुदाय के सदस्यों को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अगले 25 सालों में विकसित भारत का निर्माण करना है और इसके लिए मुझे आपके समुदाय का समर्थन चाहिए. पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है. मैं आपसे प्राकृतिक खेती अपनाने और ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं. उन्होंने बावलियाली धाम को आस्था, संस्कृति और धर्म का स्थान बताया.

पीएम मोदी ने समुदाय से अपील की कि वे ‘‘परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘किसान क्रेडिट कार्ड पहले केवल किसानों को जारी किया जाता था। अब हमने इसका लाभ पशुपालकों को भी दिया है, जिससे वे कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं.''
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza का नामोनिशान मिटाने पर क्यों तुला Israel | Benjamin Netanyahu | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article