पीएम नरेंद्र मोदी का कल भोपाल दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होंगे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीएम मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर जाएंगे.
भोपाल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. पिछले 45 दिनों में प्रदेश का उनका यह तीसरा दौरा होगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly elections) से पहले प्रदेश बीजेपी की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन समारोह में मोदी शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मोदी जी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक) की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे.''

उन्होंने कहा कि मोदीजी सुबह 11 बजे के आसपास जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और उम्मीद है कि वह दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे. शर्मा ने बताया कि जंबूरी मैदान में लाखों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वे मोदी जी को सुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

Advertisement

पांच जन आशीर्वाद यात्राएं आयोजित

उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रदेश में चुनावी अभियान के अंतर्गत पांच जन आशीर्वाद यात्राओं का आयोजन किया गया. पहली यात्रा 3 सितम्बर को चित्रकूट से निकाली गई, जबकि बाकी यात्राएं नीमच, श्योपुर, मंडला एवं खंडवा से प्रारंभ हुई थीं.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि पूर्व में जो जन आशीर्वाद यात्राएं निकलती थीं, वे सभी विधानसभाओं तक नहीं पहुंच पाती थीं. लेकिन इस बार 21 दिनों में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं 223 विधानसभाओं तक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं को 10,600 किलोमीटर की दूरी तय करना था, लेकिन जनसमर्थन से उत्साहित होकर इन यात्राओं ने 10,880 किलोमीटर की दूरी तय की.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि इन पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं में पार्टी को जनता का जो भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, उसके माध्यम से जनता से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण के कार्यों पर मोहर लगा दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा