भारत विदेश नीति में राष्ट्रीय हित के साथ मानव हित को भी देता है प्राथमिकता : क्रिसमस सेलिब्रेशन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत ने कोरोना काल में परमार्थ भाव से अपने सामर्थ्‍य से भी आगे जाकर कई देशों की मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कैथोलिक बिशप कॉन्‍फ्रेंस इंडिया के क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में राष्‍ट्रीय हित के साथ ही मानव हित को भी प्राथमिकता देता है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि बीते 10 साल में भारत दसवें नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था से पांचवे नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था बन गया क्‍योंकि हमने खुद पर भरोसा किया और हमने हिम्‍मत नहीं हारी. 

उन्‍होंने कहा, "भारत अपनी विदेश नीति में नेशनल इंट्रेस्‍ट के साथ ही ह्यूमन इंट्रेस्‍ट को भी प्राथमिकता देता है. कोरोना के समय पूरी दुनिया ने इसे देखा भी और महसूस भी किया. कोरोना की इतनी बड़ी महामारी आई तो दुनिया के कई देश जो ह्यूमन राइट्स और मानवता की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे इन बातों को डिप्‍लोमेटिक वेपन के रूप में इस्‍तेमाल करते हैं.
जरूरत पड़ने पर वे गरीब और छोटे देशों की मदद के लिए पीछे हट गए." 

उन्‍होंने कहा, "उस वक्‍त उन्‍होंने केवल अपने हित की ही चिंता की. लेकिन भारत ने परमार्थ भाव से अपने सामर्थ्‍य से भी आगे जाकर कितने ही देशों की मदद की." 

हिंसा फैलाने की कोशिश से होता है दुख : PM मोदी 

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हाल ही में हुए हमले में पांच लोगों की मौत और श्रीलंका में 2019 के ईस्टर बम धमाकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने की कोशिश होती है, तो उन्हें बहुत दुख होता है. उन्‍होंने लोगों से लोगों से चुनौती के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया. 

पीएम मोदी ने कहा, " जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो मुझे बहुत दुख होता है.अभी कुछ दिन पहले हमने देखा कि जर्मनी के एक क्रिसमस मार्केट में क्या हुआ. 2019 में ईस्टर के दौरान श्रीलंका में चर्चों पर हमला किया गया था. मैं बम धमाकों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलंबो गया था. एक साथ आना और इन चुनौतियों से लड़ना महत्वपूर्ण है." 

25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्‍त किया : PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में हमारे देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्त किया है. यह इसलिए हुआ क्‍योंकि गरीबों में एक उम्मीद जगी कि गरीबी से जंग जीती जा सकती है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि बीते 10 साल में भारत दसवें नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था से पांचवे नंबर की अर्थव्‍यवस्‍था बन गया क्‍योंकि हमने खुद पर भरोसा किया और हमने हिम्‍मत नहीं हारी.

सामूहिक प्रयास देश को आगे बढ़ाएंगे : PM मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास, हमारे देश को आगे बढ़ाएंगे. विकसित भारत हम सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है. यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उन्हें एक उज्ज्वल भारत देकर जाएं. 

Advertisement

मैं विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में देश की महत्वपूर्ण पहल में योगदान देने के लिए ईसाई समुदाय सहित हमारे युवाओं को बधाई देता हूं.'विकसित भारत' हमारा सामूहिक लक्ष्य है और इसे हासिल करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्‍मेदारी है कि आगे आने वाली पीढ़ियों को विरासत में एक उज्‍ज्‍वल भविष्य मिले. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?