PM नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरी मां ने ली कोरोना वैक्सीन, सभी से टीका लगवाने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी मां को आज कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने बताया कि उनकी मां को आज वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को टीका लगने की जानकारी दी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी मां को आज कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई है. पीएम ने ट्विटर पर बताया कि उनकी मां को आज वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है.

पीएम ने देश के लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लोग वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं, वो सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं.

बता दें कि 1 मार्च से देश में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जिसके तहत 60 साल से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने भी खुद 1 मार्च को कोविड की वैक्सीन लगवाई थी. वो इसके लिए सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्हें दो नर्सों ने वैक्सीन लगाई थी. पीएम की तस्वीरें भी सामने आई थीं. 

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से बड़े स्तर पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है. बहुत से नेता, सेलेब्रिटी और आम लोग वैक्सीनेशन करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन शुरू होने के अगले दिन ही बताया था कि टीकाकरण के अभियान के लिए लगभग 29 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था.

Advertisement
राजस्थान में कोरोना टीकाकरण में आएगी अब तेजी, केंद्र से मिला 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS