पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे, पालम एयरपोर्ट पर उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने PM मोदी का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्‍ट्रेलिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ था...
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्‍ट्रेलिया में भव्‍य स्‍वागत हुआ और काफी सम्‍मान मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि ये सामर्थ्य इसलिए है, क्योंकि देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि जब दुनिया के सामने कोई बात बताता है, तो दुनिया विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा है 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, "मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं."

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं, वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं. ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं. हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है, तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है. मैंने इस दौरे का अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया है. 40 से अधिक महत्वपूर्ण लोगों के साथ मिलने का अवसर मिला. भारत में जी20 की प्लानिंग का इतना प्रभाव है कि जी7 समूह में मिलने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें भारत के ताकत की पहचान जी20 में गए प्रतिनिधियों से मिली हैं, वे इससे अभिभूत हैं. इस पर किस भारतवासी के गर्व नहीं होगा?

Advertisement

भारत की वैश्विक मंच पर बढ़ते महत्‍व के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है. जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं, तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है. भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे. विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे. सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है. 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है." 

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए वहां के नेता, एकेडेमिया और वैज्ञानिक आपसे मिलने के लिए आतुर रहे और उन्होंने आपके साथ गहन शासन के बारे में चर्चा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मॉडल को दुनिया ने सराहा और समय-समय पर दुनिया के नेताओं ने गंभीरता के साथ लिया.

Advertisement

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में उतरे और जिस आदर से वहां उनका स्वागत हुआ से तो सबने देखा..ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को 'द बॉस' कहा, इसमें भी एक कहानी है कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये उनके भाषण में नहीं था, लेकिन ये उनकी भावना थी. 

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां
Topics mentioned in this article