
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का पोस्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 1 की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा. मोदी ने शाह से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा. अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह हमला हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है.
अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने हमले की सूचना मिलते ही घर पर बैठक बुलाई. इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव और आईबी प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में जुड़े.