पीएम मोदी 1 और 2 मार्च को झारखंड, प बंगाल और बिहार के दौरे पर जाएंगे. दो दिन के दौरे में शुक्रवार 1 मार्च 11 बजे झारखंड के सिंदरी में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर साढ़े बारह बजे धनबाद में रैली करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे. दोपहर तीन आरामबाग में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. पौने चार बजे आरामबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे. रात कोलकाता आकर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
शनिवार दो मार्च सुबह साढ़े दस बजे कृष्णानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. सवा ग्यारह बजे कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे. ढाई बजे औरंगाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. शाम सवा पांच बजे बेगूसराय जाएंगे, वहां विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.