पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान अपनी मां से मिले, आज कच्छ और गांधीनगर में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिन के दौरे पर, आज कच्छ और गांधीनगर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में दो दिन के दौरे पर हैं.

अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार की शाम गांधीनगर के रायसन इलाके में अपनी मां हीराबा मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात (Gujarat) पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा कि वह देर शाम मां से मिले. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में खादी उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनके साथ आधा घंटा बिताया.

बाद में प्रधानमंत्री गांधीनगर स्थित राजभवन के लिए रवाना हो गए जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री रविवार को कच्छ एवं गांधीनगर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

खादी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने चरखे के साथ अपने निजी संबंध के बारे में बात की और याद किया कि उनकी मां बचपन में चरखे पर काम करती थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 18 जून को अपनी मां से मुलाकात की थी.

PM मोदी ने अहमदाबाद में किया अटल पुल का उद्घाटन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article