आतंकी हमले से मन में गहरी चोट... आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ: 'मन की बात' में PM मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मन में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आतंकी हमले से मन में गहरी चोट... PM मोदी की 'मन की बात'
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि इससे मन में गहरी चोट लगी है. आतंकवादी के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. साथ ही उन्‍होंने कहा, 'मैं पीड़ित परिवारों का फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा.'

मन में गहरी पीड़ा है...

पहलगाम हमने पर पीएम मोदी ने कहा,  मन में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है. भले ही वह किसी भी राज्य का हो, वह कोई भी भाषा बोलता हो, वह उन लोगों का दर्द महसूस कह रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. मुझे अहसास है घर भारतीय का खून आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है. पहलगाम में हुआ हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है. उनकी कायरता को दिखाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल कॉलेज में एक वाइंब्रेसी थी. लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, देश और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया.' 

आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए...

कश्‍मीर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए, इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है. हमें अपने संकल्पों को मजबूत करना है. हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है. आज दुनिया देख रही है कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं.'

Advertisement

पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में भारत के साथ खड़ा

भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं. मुझे भी ग्‍लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है. मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम् जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan भेजने पर रोते-बिलखते गुहार लगा रहे पाकिस्तानी सुनिए क्या कहा