तस्‍वीरें : सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की...,PM मोदी, अल्बानीज के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गजब की केमिस्‍ट्री

टेस्ट मैच देखने के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया कीर दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंच मैच का लुत्‍फ उठा रहे हैं. दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर' लगाया. इसके बाद पीएम मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों क्रमश: रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी. मैच के दौरान पीएम मोदी और अल्बानीज के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. प्रधानमंत्री ने अल्बनीज को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दिखाया. 

मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने एक गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया.

Advertisement

मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.

टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने PM मोदी और अल्बनीज का तालियां बजाकर स्वागत किया.

अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने शहर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की थी. वहीं, मोदी बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे.

Advertisement

PM मोदी, अल्बानीज के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बेहद अच्‍छी केमिस्‍ट्री देखने को मिली. दोनों ने कई सेल्‍फी भी लीं.  

Advertisement

PM मोदी और अल्बानीज, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का पूरा लुत्‍फ उठाते नजर आए. दोनों ने चाय की चुस्कियों के बीच मैच का आनंद लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: China पर 34% तो India पर 26%... Experts से समझिए पूरा निचोड़