7-8 जुलाई को चार राज्यों का मैराथन दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , राजस्थान-छत्तीसगढ़ भी शामिल

पीएम मोदी दो दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे. दौरे की शुरुआत शुक्रवार सुबह पौने ग्यारह बजे रायपुर में कार्यक्रम से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो दिन में 4 राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे. वह छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे. दौरे की शुरुआत शुक्रवार सुबह पौने ग्यारह बजे रायपुर में कार्यक्रम से होगी. यहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.  सुबह साढ़े ग्यारह बजे रायपुर में जनसभा करेंगे. इस तरह वह छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी की जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा है.

इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे. वहां दोपहर ढाई बजे गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. हाल ही में गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति सम्मान दिया गया है. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. फिर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. वहां शाम पांच बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम सवा सात बजे स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी होगी.

इसके बाद शनिवार सुबह पीएम मोदी तेलंगाना जाएंगे. पौने ग्यारह बजे वह वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे वारंगल में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान जाएंगे. शाम सवा चार बजे बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम पांच बजे बीकानेर में पीएम मोदी जनसभा करेंगे.

ये Video भी देखें : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में दिया गुरु मंत्र

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India
Topics mentioned in this article