पूर्वोत्तर के विकास के पीछे PM मोदी का विजन... राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोले गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि तीन महीने पहले असम में 50 हजार करोड़ के निवेश के बाद ग्रुप अगले 10 सालों में पूरे नॉर्थ ईस्‍ट में और 50 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में गौतम अदाणी

नई दिल्‍ली:

Rising North East Investor Summit: अदाणी ग्रुप ने पूर्वोत्तर के राज्यों में और 50 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि तीन महीने पहले असम में 50 हजार करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया था. उन्होंने कहा कि अब आने वाले 10 साल में अदाणी ग्रुप पूरे नॉर्थ ईस्‍ट में और 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा. उन्‍होंने कहा कि नॉर्थ ईस्‍ट के विकास के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है. पीएम मोदी की 'एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट' की वेकअप कॉल से पूरा पूर्वोत्तर विकास के नए रास्ते पर चल पड़ा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किया. दो दिवसीय 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 

गौतम अदाणी की प्रमुख बातें...

-'एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट' मंत्र से आपने (PM मोदी) नॉर्थ ईस्ट को वेकअप कॉल दी.
-आपकी नॉर्थ ईस्ट की 65 निजी यात्राएं, 2014 से  6.5 लाख करोड़ का निवेश, 16 हजार किमी का सड़क नेटवर्क, 18 एयरपोर्ट आपकी बड़ी सोच और समर्पण का हॉलमार्क है. 
-3 महीने पहले हमने असम में 50 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. अदाणी ग्रुप अगले दस सालों में पूरे नॉर्थ ईस्ट में और 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा. 
-हमारा फोकस ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मीटर, हाइड्रो, पंप स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, रोड और हाइवेज, डिजिटल इंफ्रास्क्रचर, लॉजिस्टिक्स, स्किल और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के जरिए  कैपिसिटी बिल्डिंग पर होगा
-हम लोगों में निवेश करेंगे. नॉर्थ ईस्ट में अदाणी ग्रुप की हर पहल में स्थानीय रोजगार, स्थानीय उद्यमिता और कम्युनिटी विकास पर जोर रहेगा.

'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में गौतम अदाणी ने कहा, 'पिछले दशक में पूर्वोत्तर की पहाड़ियों और घाटियों में भारत की विकास कहानी में एक नया अध्याय सामने आ रहा है. विविधता, लचीलेपन और अप्रयुक्त क्षमता में निहित एक कहानी. इस उत्थान के पीछे एक ऐसे नेता का विजन है जो सीमाओं को नहीं, केवल शुरुआत को पहचानता है. प्रधानमंत्री जी, जब आपने कहा कि पूर्व की ओर काम करो, तेजी से काम करो, पहले काम करो, तो आपने पूर्वोत्तर को एक वेक-अप-कॉल दी.'

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'तीन महीने पहले असम में हमने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प लिया. आज एक बार फिर आपके नेतृत्व से प्रभावित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अदाणी समूह अगले 10 वर्षों के लिए पूर्वोत्तर में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.'

Advertisement

गौतम अदाणी ने कहा, '65 व्यक्तिगत दौरे, 2014 से अब तक 6.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश, सड़क नेटवर्क को दोगुना करके 16,000 किलोमीटर करना, हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना करके 18 करना. यह सिर्फ नीति नहीं है. यह आपकी बड़ी सोच, विश्वास और 'सबका साथ सबका विकास' के प्रति दृढ़ विश्वास की पहचान है.'

Advertisement

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों के सहयोग से किया जा रहा है. इस समिट से पहले कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न शहरों में रोडशो, राज्यों की राउंडटेबल बैठकें, एंबेसडर मीट और द्विपक्षीय वाणिज्यिक चैंबरों की बैठक शामिल रही हैं.

Advertisement

23-24 मई को होने वाला 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगा और आर्थिक क्षमता को अनलॉक करने के लिए प्रमुख पक्षकारों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाएगा. शिखर सम्मेलन का फोकस पर्यटन और आतिथ्य, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और उससे जुड़े हुए क्षेत्र, कपड़ा, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास, आईटी/आईटीईएस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और मनोरंजन एवं खेल पर होगा.

Advertisement