PM मोदी का 8-9 अप्रैल को दक्षिण भारतीय राज्यों का करेंगे दौरा, ये है कार्यक्रम

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ये उनका पहला दौरा होगा. वे सबसे पहले शनिवार को तेलंगाना जाएंगे. फिर सिकंदराबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक जाएंगे. इस शनिवार-रविवार को वो दक्षिण भारतीय राज्यों की यात्रा करेंगे. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ये उनका पहला दौरा होगा. वे सबसे पहले शनिवार को तेलंगाना जाएंगे. फिर सिकंदराबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन के बाद वे परेड ग्राउंड हैदराबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. फिर वो चेन्नई जाएंगे. वहां तीन बजे वो चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. 

वहीं, चार बजे एमजीआर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. यह तेरहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. फिर पौने पांच बजे वो रामकृष्ण मठ मयलापुरा में रामकृष्ण मठ के १२५वें जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

शाम साढ़े छह बजे एल्सटम क्रिकेट ग्राउंड पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, रविवार सुबह सवा सात बजे कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिज़र्व का दौरा करेंगे. सुबह ग्यारह बजे प्रोजेक्ट टाइगर के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
-- इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: ED की जांच में सामने आया छांगुर का स्विट्जरलैंड कनेक्शन
Topics mentioned in this article