पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी

‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी सदस्य कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रधानमंत्री स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है. इस अवसर पर दुनिया भर से उनके लिए बधाइयां आ रही हैं. ओडिशा के पुरी जिले में एक कलाकार ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए रेत पर उनकी कलाकृति बनाई है. वहीं, ओडिशा के ही कटक के एक स्मोक आर्टिस्ट, दीपक बिस्वाल ने स्मोक आर्ट का प्रयोग कर पीएम मोदी का चित्र बनाया और उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं दीं. 

इधर, बीजेपी भी उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने को तैयार है. पार्टी आज से 2 अक्टूबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी. 

यह कवायद महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगी. प्रधानमंत्री स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे.

रविवार को ‘विश्वकर्मा जयंती' भी है और मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा' की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है.

Advertisement

चूंकि इन पारंपरिक व्यवसायों में लगे लोग मोटे तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, इसलिए 13,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस वर्ग तक पहुंच बनाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है.

मोदी का द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी रविवार को उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगा.

Advertisement

बता दें कि ‘सेवा पखवाड़ा' के दौरान, बीजेपी सदस्य कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है.

इस अवधि के दौरान कार्यक्रमों का विवरण तैयार करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के संगठनात्मक नेताओं के साथ बैठकें की हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- ‘आप' कार्यकर्ताओं को गुजरात में चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए : संजय सिंह
-- ‘इंडिया' गठबंधन की ओर से पत्रकारों का बहिष्कार किए जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं: नीतीश कुमार

Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Bageshwar का सनसनीखेज Video, युवतियों की मिन्नतें न सुनकर बदमाशों ने दिखाई हैवानियत
Topics mentioned in this article