पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना पर किसान को लिखा पत्र, बीज से बाजार तक दिक्कतें दूर करने का वादा

पीएम मोदी ने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक किसान की हर दिक़्क़त को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास सरकार कर रही है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच पीएम ने ये पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
crop insurance scheme सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने फसल बीमा योजना (crop insurance scheme)पर किसान को पत्र लिखकर उसके संदेश का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक किसान की हर दिक़्क़त को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास सरकार कर रही है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच पीएम ने ये पत्र लिखा है.

यूं तो प्रधानमंत्री की दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है, मगर कम ही लोगों को यह पता होगा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर लोगों की चिट्ठियों और उनके संदेशों का जवाब देने से चूकते नहीं हैं. ऐसा ही एक पत्र मिला है नैनीताल, उत्तराखण्ड के खीमानंद को जिन्होंने नरेन्द्र मोदी ऐप (नमो ऐप) के जरिये पीएम को संदेश भेजकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 सफल वर्ष पूरे होने और सरकार के अन्य प्रयासों के लिए बधाई दी थी. अब

प्रधानमंत्री ने खीमानंद को पत्र लिखकर उन्हें उनके बहुमूल्य विचार साझा करने के लिए धन्यवाद दिया है.मोदी ने पत्र में लिखा, 'कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों पर अपने बहुमूल्य विचार साझा करने के लिए आपका आभार. ऐसे आत्मीय सन्देश मुझे देश की सेवा में जी-जान से जुटे रहने की नई ऊर्जा देते हैं।'

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम की अनिश्चितता से जुड़े जोखिम को कम कर मेहनती किसान भाई बहनों के आर्थिक हितों की रक्षा करने में लगातार अहम् भूमिका निभा रही है। किसान हितैषी बीमा योजना का लाभ आज करोड़ों किसान ले रहे हैं.'

मोदी ने आगे पत्र में लिखा है, ‘पिछले पांच वर्षों में व्यापक कवरेज और पारदर्शी दावा निस्तारण प्रक्रिया के माध्यम से यह योजना किसान कल्याण को समर्पित हमारे संकल्पित प्रयासों और पक्के इरादों की एक महत्वपूर्ण मिसाल बन कर उभरी है. आज बीज से लेकर बाजार तक किसान भाई-बहनों की हर छोटी-बड़ी दिक्कतों को दूर करने और अन्नदाता की समृद्धि और कृषि की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. '

प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में देशवासियों के योगदान की सरहाना करते हुए लिखा, ‘सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के दृष्टिकोण के साथ आज देश एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ओर तेजी से अग्रसर है। समस्त देशवासियों के विश्वास से ऊर्जित देश राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एकनिष्ठ है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे प्रयास आगे और तेज होंगे. '
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News