दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरी हुई है, ये पहले कभी नहीं था: PM मोदी

पीएम ने कहा कि देश तो 2014 से पहले भी चल रहा था, कांग्रेस स्पीड ऑफ डेवलेपमेंट और कांग्रेस स्पीड ऑफ करप्शन ये दोनों चीजें देश देख रहा था. अगर वही जारी रहता तो क्या होता?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिकी की यात्रा कर शुक्रवार को स्वदेश लौट आए हैं. उनकी इस यात्रा पर भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थीं. उन्होंने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, साथ ही अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. शनिवार को एक टीवी चैनल पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरी हुई है, ये पहले कभी नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल रात ही मैं फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्रा से लौटा हूं. आज दुनिया के बड़े देश हों या फिर दुनिया के बड़े मंच हों, भारत को लेकर जिस विश्वास से भरे हुए हैं, यह पहले कभी नहीं था.

उन्होंने कहा कि ये पेरिस में एसआई समिट के दौरान भी दिखा है. आज भारत ग्लोबल फ्यूचर से जुड़े विमर्श के सेंटर में है और कुछ चीजों में उसे लीड भी कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी-कभी सोचता हूं अगर 2014 में देशवासियों ने हमें आशीर्वाद नहीं दिया होता, तो ये कैसे होता. भारत में रिफॉर्म्स की एक नई क्रांति शुरू हुई है. मुझे नहीं लगता कि ये हो सकता था. ये कतई नहीं होता, क्या इतने सारे बदलाव होते?

उन्होंने कहा कि देश तो पहले भी चल रहा था, कांग्रेस स्पीड ऑफ डेवलेपमेंट और कांग्रेस स्पीड ऑफ करप्शन ये दोनों चीजें देश देख रहा था. अगर वही जारी रहता तो क्या होता? देश का एक अहम समय बर्बाद हो जाता.

ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलकर डबल करेंगे व्यापार, क्या है 'मिशन 500'

Featured Video Of The Day
India Pakistan Relations: UN में फिर मुंह की खाई पाकिस्तान ने | Shehbaz Sharif | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article