- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में डिजिटल इंडिया मिशन ने देश को आधुनिक डिजिटल युग में तेज़ी से प्रवेश कराया है
- UPI ने डिजिटल भुगतान में क्रांति लाई, जिससे हर महीने अरबों लेनदेन होते हैं और विदेशी देशों ने भी इसे अपनाया है
- कोरोना काल में डिजिटल शिक्षा, स्वास्थ्य और टीकाकरण के लिए विकसित प्लेटफॉर्म ने देश की बड़ी मदद की है
साल 2014 से पीएम मोदी ने प्रधानसेवक के तौर पर सेवा का कार्य शुरू किया, तभी से भारत ने आधुनिकता की तरफ तेजी से कदम बढ़ाते हुए डिजिटल युग में प्रवेश किया. पिछले एक दशक से मोदी सरकार के कई कार्यक्रमों ने देश की तस्वीर बदल दी. भारत में एक ऐसी डिजिटल क्रांति आई है, जो किसी असाधारण से कम नहीं है, जिसने भारतीय जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया है—अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, वाणिज्य और यहां तक कि देश के दूर इलाकों में रहने वाले किसानों और छोटे उद्यमियों का जीवन इससे बदला है.
सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने सपने किए पूरे
सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) की शुरुआत के साथ डिजिटल गवर्नेंस ने भी एक बड़ी छलांग लगाई. GeM ने 1.6 लाख से ज्यादा सरकारी खरीदारों को 22 लाख से ज्यादा वैंडर्स से जोड़ा है. इसके जरिए एक आम व्यापारी की पहुंच सरकारी मार्केटप्लेस तक संभव हो पाई.
कृषि क्षेत्र में डिजिटल युग का हुआ आगाज
पीएम मोदी कई सम्मेलन में कह चुके हैं कि अगर अपने एग्रीकल्चर सेक्टर को आगे ले जाना है तो इसमें तकनीक की मदद लेनी ही होगी, और उन्होंने ये करके भी दिखाया. पीएम-किसान जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए इनकम सपोर्ट सीधे किसानों तक पहुच रही है. साथ ही ई-नाम ने राज्यों की कृषि मंडियों को जोड़ा, जिससे किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिल सके. डिजिटल मृदा स्वास्थ्य कार्ड ने उन्हें यह समझने में मदद की कि उन्हें कौन सी फसलें उगानी चाहिए.
कोरोना के समय तकनीक से बचाईं करोड़ों जिंदगियां
कोरोना महामारी का समय देश के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं था...जिसे देश ने मिलकर इसे पास किया. स्कूल बंद होने के बावजूद, दीक्षा और स्वयं जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चों की पढ़ाई रुकी नहीं. इसी समय, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ने हेल्थ सेक्टर में क्रांति ला दी, जिससे नागरिकों को एक डिजिटल आईडी के जरिए इलाज लेने में आसानी हुई. वहीं, 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना कोई आसान काम नहीं था पर CoWIN पोर्टल के जरिए ये काम बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ.
भारत अभी लगातार डिजिटल हो रहा है. एक नया बदलाव देश की तरक्की की नई कहानी लिख रहा है. ये कहानी अभी जारी है...