'नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार ...', PM मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने मंगलवार को देशभर के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी. अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे."

बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में हिस्सा लिया था. उन्होंने राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया था और देशवासियों को कृषि से जुड़े इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं थी.

रेड्डी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

बता दें कि मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. तमिलनाडु में इस त्योहार को पोंगल के नाम से जाना जाता है. असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं. यह त्योहार फसल की कटाई से जुड़ा है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: किसकी आस्था, किसके लिए पाप? महाकुंभ पर छिड़ी सियासी तकरार
Topics mentioned in this article