बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी : सरकार के सूत्र

सूत्रों ने बताया कि मोदी इनमें से कुछ क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. उनका दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब कुछ राज्य सरकारों ने संकट से निपटने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे. भारी बारिश से उत्तर भारत के कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश और बाढ़ से सड़कों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा जनहानि भी हुई है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्य सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि मोदी इनमें से कुछ क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. उनका दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब कुछ राज्य सरकारों ने संकट से निपटने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की है.

पंजाब में दशकों बाद इस तरह की बाढ़ आई है, जिसकी वजह से कई गांव डूब गए हैं और फसलें बर्बाद हो गई हैं. इतना ही नहीं कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. ऐसे में पंजाब इंडस्ट्री के कई सेलेब मदद के लिए आगे आए हैं और पंजाब सरकार द्वारा भी नियमित रूप से राहत और बचाव कार्य जारी है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: क्या Bengal में राष्ट्रपति शासन लगेगा? TMC | Mic On Hai
Topics mentioned in this article