PM मोदी 14 फरवरी को जाएंगे कतर, देश के आठ पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के एक दिन बाद की गई घोषणा 

विदेश सचिव ने कहा कि PM मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए व्यापक बातचीत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी व्यापक बातचीत करेंगे. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
PM नरेन्द्र मोदी UAE की यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर जाएंगे
यह घोषणा कतर द्वारा 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के एक दिन बाद हुई
विदेश सचिव ने कहा कि भारतीयों को रिहा करने के कतर के निर्णय से प्रसन्न है
नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे. मोदी की कतर यात्रा की घोषणा खाड़ी देश द्वारा जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा करने के एक दिन बाद हुई है. रिहा किए गए लोगों में से सात सोमवार सुबह भारत लौट आए. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले के घटनाक्रम की निगरानी की है. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीयों को रिहा करने के कतर के निर्णय से प्रसन्न हैं.''

व्यापार व निवेश, ऊर्जा और डिजिटल सहित कई क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से मोदी मंगलवार से यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

क्वात्रा ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, प्रधानमंत्री 14 फरवरी को दोहा, कतर की यात्रा करेंगे.''

Advertisement

विदेश सचिव ने कहा कि मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए व्यापक बातचीत करेंगे.

Advertisement

कतर के अमीर के फैसले की सराहना 

पूर्व भारतीय नौसैनिकों को पिछले अक्टूबर में दी गई मौत की सजा को अलग-अलग अवधि की जेल की सजा में तब्दील किए जाने के 46 दिन बाद वे भारत वापस लौट आए. आठों को स्पष्ट रूप से जासूसी के आरोपों का सामना करना पड़ा लेकिन न तो कतर के अधिकारियों और न ही नई दिल्ली ने उनके खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया.

Advertisement

विदेश सचिव ने कहा, ‘‘रिहा किए गए आठ भारतीयों में से सात भारत लौट आए हैं. हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी को संभव बनाने के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले में सभी घटनाक्रम की लगातार निगरानी की है और कभी भी ऐसी किसी भी पहल से पीछे नहीं हटे, जो भारतीय नागरिकों की घर वापसी सुनिश्चित कर सके.''

ये भी पढ़ें :

* श्रीलंका, मॉरीशस में यूपीआई भुगतान सुविधा सेवा शुरू, PM मोदी ने बताया ‘विशेष दिन'
* लोकसभा चुनाव में BJP की 370, राजग की 400 से अधिक सीट पर होगी जीत : अमित शाह
* "प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से निगरानी की..." : कतर से नौसेना के पूर्व कर्मियों की वापसी पर केंद्र

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |