पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को कई राज्यों का करेंगे दौरा, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी (PM Modi) 24 और 25 अप्रैल को 36 घंटे में 5300 किमी की यात्रा करेंगे. पीएम देश के कई राज्यों में 7 अलग-अलग शहरों में आठ कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही केरल (Kerala) को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) की सौगात देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को कई राज्यों को देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 और 25 अप्रैल को देश के कई राज्यों का दो दिवसीय दौरा करेंगे. पीएम 36 घंटे में 3500 किमी हवाई यात्रा करेंगे. पीएम मोदी उत्तर में दिल्ली (Delhi) से मध्य भारत में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की यात्रा करेंगे. इसके बाद, वह दक्षिण में केरल (Kerala) जाएंगे, जिसके बाद पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश में उनका प्रवास होगा, अंत में दिल्ली वापस लौटेंगे.पीएम 24 अप्रैल की सुबह यात्रा शुरू करेंगे. दिल्ली से खजुराहो तक की यात्रा करेंगे. खजुराहो से वह रीवा जाएंगे जहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह आने-जाने की यात्रा में लगभग 280 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस खजुराहो आएंगे. खजुराहो से पीएम युवम कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए लगभग 1700 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करते हुए कोच्चि जाएंगे.

25 अप्रैल को मिलेगी केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन 
अगली सुबह यानी 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे. यहां पीएम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. यहां से पीएम सूरत होते हुए सिलवासा जाएंगे, जो करीब 1570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहां वे नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इसके बाद वह देवका सीफ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे, जिसके बाद वह करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे. सूरत से, वह अपने यात्रा कार्यक्रम में एक और 940 किलोमीटर जोड़कर दिल्ली वापस जाएंगे. पावर पैक शेड्यूल में पीएम लगभग 5300 किलोमीटर की चौंका देने वाली हवाई यात्रा करेंगे.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy
Topics mentioned in this article