त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पीएम मोदी, सर्वोच्च सम्मान से किए जाएंगे सम्मानित

त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां रहे रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं हैं वो सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे.
  • कमला परसाद-बिसेसर और मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
  • पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
  • पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को साहस और संस्कृति का प्रतीक बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे. उनका राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला परसाद-बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने अगवानी की. पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा. 

त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां रहे रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं हैं वो सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस की मिसाल बताया है. उन्होंने कहा कि वे यानी भारतीय प्रवासी, गंगा और यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन अपने दिल में रामायण को साथ लाए हैं. वे अपनी मिट्टी छोड़ आए, लेकिन अपने संस्कार नहीं छोड़े.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब मैं 25 साल पहले यहां आया था तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी. आज सुनील नारायण और नोकलस पुरन ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं. तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है. 

Advertisement

उन्होंने कहा हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं. मैं इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं. अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है. आप सभी जानते हैं कि इस साल की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था. मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें. 

Advertisement
Topics mentioned in this article