प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के समारोह (Independence day celebration) में टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने वाले भारतीय दल को लाल किले पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करेंगे. वे खेलों के इस महाकुंभ में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे. टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले प्लेयर्स को प्रधानमंत्री मोदी अपने निवास पर भी बातचीत के लिए आमंत्रित करेंगे. गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक के विभिन्न मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत के लिए अब तक महिला भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने सिल्वर और महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता है. महिला बॉक्सिंग में भी देश की लोवलिना सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर चुकी हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास
हॉकी में भी भारतीय पुरुष और महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीता है. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया जहां पुरुष टीम को अपने अंतिम चार के मुकाबले में बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल मुकाबला भले ही हार गई है लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई हैं. बेल्जियम से भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला भले ही हार गया हो लेकिन पीएम मोदी समेत पूरे देश में मनप्रीत सिंह की टीम के हौसले को सेल्यूट किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार या जीत जिंदगी का हिस्सा है. सेमीफाइनल मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान से फोन पर बात की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उनकी तारीफ की और आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि हमारी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया औऱ यही मायने रखता है. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं टीम को अगले मैच और भावी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. पीएम ने सुबह, हॉकी टीम का यह मैच देखा था.