PM मोदी UP के बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में ‘एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप (आईआईटीजीएन) शामिल हैं. आईआईटीजीएन को गतिशक्ति परियोजना के तहत विकसित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बृहस्पतिवार को 19,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू खुर्जा और न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबे डबल-लाइन विद्युतीकृत खंड का उद्घाटन दोनों स्टेशनों के बीच मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि यह नया डीएफसी खंड महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पश्चिमी और पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करता है. उन्होंने बताया कि यह खंड इंजीनियरिंग के लिए भी जाना जाता है क्योंकि इसमें ऊंची विद्युतीकरण वाली एक किलोमीटर लंबी डबल-लाइन रेल सुरंग है, जो दुनिया में अपनी तरह की पहली सुरंग है.

उन्होंने कहा कि इस सुरंग को डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह नया डीएफसी खंड डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ियों के स्थानांतरण के कारण यात्री ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मथुरा-पलवल और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंडों को जोड़ने वाली चौथी रेल लाइन और कई सड़क विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि कुल पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित ये सड़क परियोजनाएं संपर्क में सुधार करेंगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास में मदद करेंगी.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में ‘एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप (आईआईटीजीएन) शामिल हैं. आईआईटीजीएन को गतिशक्ति परियोजना के तहत विकसित किया गया है.

इस टाउनशिप को 1,714 करोड़ रुपये की लागत से 747 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है. यह दक्षिण में पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ पूर्वी और पश्चिम डीएफसी के चौराहे के नजदीक अवस्थित है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आईआईटीजीएन का रणनीतिक स्थान अद्वितीय संपर्क सुनिश्चित करता है क्योंकि मल्टी-मॉडल संपर्क के लिए अन्य बुनियादी ढांचे इस परियोजना के आसपास मौजूद हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India
Topics mentioned in this article