हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूं ही चुनावी रण की शुरुआत नहीं करेंगे PM मोदी, वजह जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर सकते हैं. माना जा रहा है कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनावों के चलते 5 रैलियां कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर सकते हैं. माना जा रहा है कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे. 

14 सितंबर से चुनावी अभियान में जुट सकते हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी अभियान की शुरूआत 14 सितंबर से हो सकती है. बीजेपी 10 साल सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के मैदान में उतरने से उनका चुनावी अभियान पूरा होगा. 

कुरुक्षेत्र से ही क्यों चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं पीएम मोदी

  • हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुल 4 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें शाहबाद, थानेसर, लाडवा और पेहोवा सीटें शामिल हैं. 
  • बीजेपी ने शाहबाद से सुभाष कलसाना, थानेसर से सुभाष सुधा, पेहोवा से सरदार कमलजीत सिंह अजरणा और लाडवा से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को टिकट दिया है. 
  • ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी पहली चुनावी रैली कुरुक्षेत्र के लाडवा से ही संबोधित करें ौर चुनावी रैलियों की शुरुआत करें. 
  • बता दें कि 2019 में भी नायब सिंह सैनी ने यहां से मतों में बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान भी कुरुक्षेत्र से बीजेपी को भारी मतों के अंतर के साथ जीत मिली है. यहां से लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल ने जीत दर्ज की. नवीन जिंदल ने इस सीट से तीन बार बीजेपी को जीत दिलाई है. 
  • कुरुक्षेत्र में ही श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान अर्जुन को दिया था. वहीं बीजेपी भी गीता महोत्सव को हमेशा खास अहमियत देती है और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करती है. ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी अपनी चुनावी रैली के दौरान इस ओर भी ध्यान केंद्रित करना चाहते हों.
Advertisement

बीजेपी की 10 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने फैसला किया है कि पिछले 10 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जा रहे और साथ ही कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर भी बीजेपी बात करेगी. साथ ही महिलाओं के लिए योचनाओं के ऐलान किए जाने को लेकर भी पीएम मोदी बात करेंगे. चुनावी घोषणापत्र के जरिए जो वादे किए जा रहे हैं उनपर बीजेपी खरा भी उतरेगी. 

Advertisement

चुनावी घोषणापत्र के बारे में भी की जाएगी बात

चुनावी घोषणापत्र के जरिए जो वादे बीजेपी कर रही है, उनके बारे में भी चुनावी अभियान के दौरान बताया जाएगा. एनडीए को लोकसभा में पहले जैसे नतीजे नहीं मिले थे और इस वजह से बीजेपी विधानसभा चुनावों में अधिक सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने बड़ी संख्या में जाटों को मैदान में उतारा है और साथ ही दलितों को भी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी के पास ओबीसी का भी वोट है. अगर वोटों का बिखराव होता है तो पार्टी को उम्मीद है कि उसे इसमें जरूर सफलता हासिल होगी. 

Advertisement

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा. इसके बाद 8 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हरियाणा की सभी सीटों पर एक साथ ही वोटों की गिनती की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC पर फिर से Pakistan ने की फायरिंग, Indian Army के पोस्ट को बनाया निशाना