देश को मिलेंगी 10 और वंदे भारत ट्रेनें, 15 सितंबर को PM मोदी झारखंड के जमशेदपुर से दिखाएंगे हरी झंडी

रेलवे बोर्ड से निकली आदेश के अनुसार देशभर के जिन राज्यों को ये वंदे भारत ट्रेन मिली है वो हैं झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रेलवे की तरफ से एक के बाद एक नए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है.15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी पहली बार एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये 10 वंदे भारत ट्रेन देशभर अलग अलग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. ये है 10 रूट जिसपर ये वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

रेलवे बोर्ड से निकली आदेश के अनुसार देशभर के जिन राज्यों को ये वंदे भारत ट्रेन मिली है वो हैं झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश . इनमें जो 10 वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से चलाई जाएगी उनमें से सबसे ज्यादा बिहार से गुजरेगी. गौरतलब है कि झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. 

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  15 सितंबर को जमशेदपुर पधारने वाले हैं. वह वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ ही 1 लाख 13 हजार 195 गरीबों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त भी डालेंगे.

दक्षिण भारत को भी मिली थी वंदे भारत की सौगात
बताते चलें कि हाल ही में पीएम मोदी ने  दक्षिण भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नयी सेवाओं की शुरुआत की थी.  प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी थी. जानकारी के मुताबिक, मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित हो रही है. 

ये भी पढ़ें-:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : ओम प्रकाश चौटाला लड़ेंगे चुनाव? क्या कहते हैं नियम, यहां समझें

Featured Video Of The Day
AI में अमेरिका के मुक़ाबले चीन अभी कहां खड़ा है? | AI in China | America | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article