पाकिस्तान को टुकड़ों में बांट देंगे पीएम मोदी... बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्यों किया ये बड़ा दावा, पढ़ें

बीजेपी सांसद ने देवघर में कहा कि पीएम मोदी ऐसी तैयारी कर रहे है कि पाकिस्तान चार हिस्सों में बंट जाएगा. इस साल के अंत तक ये होकर रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवघर:

पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के बाद से देश में बयानों की हलचल तेज हो गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है. रविवार को  देवघर जिले में महेशमारा रेलवे हॉल्ट स्टेशन के शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में निशिकांत दुबे ने दावा किया कि साल 2025 के बाद पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि 

बीजेपी सांसद का पाकिस्तान पर बयान

सांसद ने कहा कि पहलगाम की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से संबोधन करते हुए ,आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की जो बात कही है,उसका संदेश दूरगामी है.

भाजपा सांसद ने कहा, “ इसी वर्ष पाकिस्तान चार टुकड़ों में बांट दिया जाएगा, हम पाकिस्तान से पीओके का हिस्सा भी वापस लेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान को टुकड़ों में बांट कर बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब नामक अलग-अलग देश बना दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कर दिखाएंगे. यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. अगर पाकिस्तान इस साल के बाद कई टुकड़ों में नहीं बंटा तो आप यह कह सकते हैं बीजेपी ने आपको झूठा आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान खत्म हो जाएगा", यही मोदी की गारंटी है. यही विश्वास है, जिसकी बदौलत वह देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि "पाकिस्तान की सेना ने" हिन्दुस्तानियों को, खास तौर पर हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा है. मोदी सरकार इस हमले का बदला हर हाल में लेगी.

भाजपा सांसद ने कहा कि देश का नेतृत्व आज एक ऐसे प्रधानमंत्री के हाथ में है, जो अपनी क्षमता और ताकत के लिए देश-दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने बिहार की धरती से स्पष्ट कहा है कि आतंकियों और उनके समर्थकों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इसी का असर है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का पूरा परिवार विदेश भाग गया है.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Weather: सड़कें बनीं स्विमिंग पूल, लगा महाजाम, बारिश में फिर बेबस दिखी दिल्ली | Rain Alert
Topics mentioned in this article