2024 के लोकसभा में पीएम मोदी तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड्स : CM शिंदे

सीएम शिंदे ने प्रधानमंदी मोदी के परीक्षार्थियों से सालाना संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ में शामिल होने के संवाददाताओं से ये बातें कहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में बड़ी जीत के बाद NDA भारी बहुमत के बाद एक बार फिर सरकार बनाएगी. 

सीएम शिंदे ने प्रधानमंदी मोदी के परीक्षार्थियों से सालाना संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा' के ‘लाइव स्ट्रीमिंग' में शामिल होने के संवाददाताओं से ये बातें कहीं.प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधित किए गए इस कार्यक्रम को शिंदे ने शहर के किसान नगर स्थित एक पालिका स्कूल में देखा जहां कभी उन्होंने पढ़ाई की थी. उन्होंने कहा कि पालिका स्कूल का पढ़ा विद्यार्थी होने पर उन्हें स्वयं पर गर्व है.

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक मीडिया हादस द्वारा किए गए हालिया सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पर शिंदे ने सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे और राजग भारी बहुमत से अपनी सत्ता को बरकरार रखेगा.

शिंदे ने कहा कि मुठ्ठी भर लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण सही तस्वीर नहीं प्रस्तुत करता. उन्होंने हाल में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव के परिणामों को नजर अंदाज कर दिया जिसमें बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे की अगुवाई वाला धड़ा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा कि राजनीति में ‘दो धन दो' हमेशा चार नहीं होता. महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार गिराने को लेकर शिंदे और अन्य 39 विधायकों के संदर्भ में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि धोखेबाजी और पलाबदल से शिवसेना और महाराष्ट्र की बदनामी हुई.

Featured Video Of The Day
National Herald Case: Sonia Gandhi, Rahul Gandhi के खिलाफ चार्जशीट को लेकर Congress का प्रदर्शन
Topics mentioned in this article