PM Modi In Maharashtra: महाराष्ट्र में PM मोदी का धुआंधार प्रचार, 6 चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी की दिन की तीसरी रैली शाम 6:30 बजे होनी है. पुणे के हडपसर में रेस कोर्स मैदान में वह पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल; मावल से शिवसेना उम्मीदवार श्रीरंग बारणे; बारामती से राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार; और शिरूर से राकांपा उम्मीदवार शिवाजीराव अधालाराव पाटिल के लिए प्रचार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी 29-30 अप्रैल को महाराष्ट्र में छह चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सोलापुर, कराड और पुणे में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं मंगलवार को भी प्रधानमंत्री की राज्य में तीन रैलियां हैं. सोमवार को पीएम दोपहर बाद 2:15 बजे सोलापुर में भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे. सातपुते का मुकाबला कांग्रेस की प्रणीति शिंदे से है. शाम 4:30 बजे, वह कराड में पार्टी उम्मीदवार उदयनराजे भोसले के लिए एक रैली करेंगे, जो सतारा निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की दिन की तीसरी रैली शाम 6:30 बजे होनी है. पुणे के हडपसर में रेस कोर्स मैदान में वह पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल; मावल से शिवसेना उम्मीदवार श्रीरंग बारणे; बारामती से राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार; और शिरूर से राकांपा उम्मीदवार शिवाजीराव अधालाराव पाटिल के लिए प्रचार करेंगे.

मोहोल कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर के खिलाफ, बारणे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार संजोग वाघेरे के खिलाफ, सुनेत्रा पवार अपनी भाभी और एनसीपी (एसपी) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ, और पाटिल एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार अमोल कोल्हे के खिलाफ लड़ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  अमेठी में स्कूटर पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन

Video :Lok Sabha Elections 2024: चुनावी 'Bus यात्रा', किसके साथ जनता?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Union Minister Dharmendra Pradhan ने क्यों बताया भविष्य का बजट? | Nirmala Sitharaman