भारत आए मलेशिया प्रधानमंत्री का पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत, देखें तस्वीरें

भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मलेशिया प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम सोमवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं.
नई दिल्ली:

भारत आए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया. स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को गले लगाया. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचे. हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की आज द्विपक्षीय बैठक भी होगी.

नवंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है.

पीएम मोदी से मिलने के बाद प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी पहुंचे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से होगी मुलाकात

समझौता ज्ञापनों और प्रेस वक्तव्यों के आदान-प्रदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी मलेशियाई नेता के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. बाद में दिन में प्रधानमंत्री इब्राहिम का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मलेशियाई नेता से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंधों को 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान उन्नत रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था. चूंकि दोनों देश अगले साल उन्नत रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी." मलेशियाई पीएम के साथ वहां की विदेश मंत्री उतामा हाजी मोहम्मद बिन हाजी हसन, व्यापार और उद्योग मंत्री तेंगकू दातुक सेरी उतामा ज़फरुल अज़ीज़, पर्यटन मंत्री दातो श्री टियोन किंग सिंग, डिजिटल मंत्री गोबिंद सिंह देव और मानव संसाधन मंत्री स्टीवन सिम ची केओंग भी हैं.

Advertisement

उद्योग जगत के दिग्गजों से होगी मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इब्राहिम भारतीय उद्योग जगत के कई दिग्गजों के साथ एक गोलमेज बैठक में भाग लेंगे और भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में 'एक उभरते वैश्विक दक्षिण की ओर: मलेशिया-भारत संबंधों का लाभ उठाना' शीर्षक से एक व्याख्यान भी देंगे.

Advertisement

मलेशिया आसियान सदस्य देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और 2023 में आठ दक्षिण एशियाई देशों में सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. यह भी उम्मीद है कि अपनी यात्रा के दौरान मलेशियाई प्रधानमंत्री ब्रिक्स गठबंधन में शामिल होने के लिए भारत का समर्थन मांगेंगे. ब्रिक्स एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस गठबंधन में 1 जनवरी, 2024 को चार नए सदस्य - मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: Delhi में आज AQI@500: स्कूल हुए ऑनलाइन, WFH पर सरकार लेगी फैसला | Delhi Pollution