अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. पीएम मोदी के साथ इस इस रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में उन्होंने रामलला का दर्शन किया. रामलला के दर्शन  के बाद प्रधानमंत्री ने अयोध्या(Ayodhya) में एक रोड शो भी किया. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे. 

मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे. मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए. 

Advertisement
प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं.  भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाये गये हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं. 

इसके पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा. मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की. रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा. 'जय श्री राम', 'हर हर मोदी-घर घर मोदी', 'फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार' जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर फूलों की बारिश कर दी.  उनके स्वागत में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.  साधु संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे. मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस कार्यक्रम में देश दुनिया से हजारों लोग पहुंचे थे. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया है. मंदिर के निर्माण के बाद हर दिन हजारों की संख्या में लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं.  

Advertisement

फैजाबाद संसदीय सीट के अंतर्गत आता है अयोध्या
फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह चुनाव मैदान में हैं. फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा की तरफ से जमकर तैयारी की गयी थी.  रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गयी. 

Advertisement

अयोध्या में 4 महीनों में पीएम मोदी का दूसरा रोड शो
पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो है. इससे पहले उन्होंने महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के दौरान भी भव्य रोड शो किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!