प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 दिनों की अपनी यात्रा पर मंगलवार को UAE पहुंचेंगे. जहां वह अबू धाबी में निर्मित भव्य बीएपीएस मंदिर का 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का अबू धाबी में मंगलवार को ‘अहलान मोदी' कार्यक्रम भी होगा. अरब भाषा में ‘अहलान मोदी' का मतलब ‘हैलो मोदी' है. पीएम मोदी के कार्यकाल में खासकर पिछले एक साल में भारत और यूएई के रिश्तों में काफी निकटता देखने को मिली है. दोनों ही देश कई मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए तैयार हुए हैं.
पिछले एक साल में 5 उच्च स्तरीय यात्राएं हो चुकी हैं
भारत और यूएई के रिश्ते को अगर देखें तो पिछले एक साल में दोनों ही देशों के बीच 5 उच्च स्तरीय यात्राएं हो चुकी हैं. पीएम मोदी जुलाई 2023 में द्विपक्षीय यात्रा पर यूएई पहुंचे थे और अबू धाबी में यूएई के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी दुबई में COP28 में भाग लेने के दौरान भी 30 नवंबर और 01 दिसंबर 2023 को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे. इस दौरान भी पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी.
भारत की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त अरब अमीरात को G20 के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया था. भारत के सक्रिय समर्थन से, संयुक्त अरब अमीरात 01 जनवरी 2024 को ब्रिक्स में सदस्य के रूप में शामिल हुआ.
व्यापार के क्षेत्र में सामने आए दोनों देश
व्यापार के क्षेत्र में भी दोनों देशों के संबंधों में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिली है. सीमा पार लेनदेन के लिए रुपया और दिरहम के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी. भारत में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, यूएई 3.5 अरब डॉलर का निवेश करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश बन गया. 10 जनवरी 2024 में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद की गुजरात यात्रा के दौरान कई समझौतों पर सहमति बनी.
उर्जा के क्षेत्र में हुए कई समझौते
2026-39 तक 14 साल की लंबी अवधि के सौदे के तहत 1.2 एमएमटी एलएनजी खरीदने के लिए IOCL और ADNOC के बीच समझौते हुए हैं. यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहला दीर्घकालिक एलएनजी अनुबंध है, जिससे संयुक्त अरब अमीरात इस क्षेत्र का दूसरा देश बन गया है. जनवरी 2024 में, अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) गैस ने गेल इंडिया को 0.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (mmtpa) एलएनजी की आपूर्ति के लिए 10 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए. ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए भी दोनों देशों के बीच जनवरी 2023 में समझौते हुए हैं.
दोनों देशों ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास
रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच पिछले एक साल में कई काम हुए हैं. जनवरी 2024 में, पहला भारत-यूएई द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन राजस्थान में आयोजित किया गया. 21 जनवरी 2024 को डेजर्ट नाइट एक्सरसाइज नामक पहला त्रिपक्षीय अभ्यास जिसमें भारत, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस की वायु सेनाएं शामिल थीं, संयुक्त अरब अमीरात में अल धफरा एयरपोर्ट पर हुआ. हाल ही में, EDGE और HAL ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जिसमें मिसाइल प्रणालियों के संयुक्त डिजाइन और विकास सहित सहयोग के क्षेत्रों में दोनों एक दूसरे को सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-: