PM मोदी का आइडिया और गुजरात सरकार ने ओवरब्रिज के नीचे बना दिया स्पोर्ट्स क्लब, हेल्थ के साथ रोजगार के फायदे

पीएम मोदी ने अपनी पिछली गुजरात यात्रा पर ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र के समुचित इस्तेमाल के लिए गुजरात राज्य सरकार के साथ विचार साझा किए थे, ताकि युवा खेलों में शामिल हो सकें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुजरात सरकार अहमदाबाद में 10 लोकेशन पर ओवब्रिज के नीचे के स्पेस को ट्रांसफॉर्म कर रही है.
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आइडिया से गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार शहरी क्षेत्र में वाइब्रेंट स्पोर्ट्स हब का निर्माण कर रही है. ओवरब्रिज के नीचे के स्पेस में स्पोर्ट्स क्लब बनाया जा रहा है. सरकार का मकसद शहरी स्थानों की क्षमता का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो. पुलों के नीचे उन जगहों पर स्पोर्ट्स सेंटर्स बनाए जा रहे हैं, ताकि बच्चे खेलों के प्रति जागरूक हो. बुजुर्गों को समय बीताने की जगह मिले. यहां फूड स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, ताकि हेल्थ के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिले. 

पीएम मोदी ने अपनी पिछली गुजरात यात्रा पर ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र के समुचित इस्तेमाल के लिए गुजरात राज्य सरकार के साथ विचार साझा किए थे. अभी तक इस पहल के तहत अहमदाबाद में 10, सूरत में 2, वडोदरा में 4, राजकोट में 2 और गांधीनगर महानगर पालिका में 2 ऐसे पुलों को ट्रांसफॉर्म किया गया है.

अपनी पिछली गुजरात यात्रा पर पीएम मोदी ने ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र के समुचित उपयोग के लिए गुजरात सरकार के साथ विचार साझा किया था. इस विचार के पीछे प्रधानमंत्री का मकसद युवाओं को खेलों से जोड़ना था. प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि स्पोर्ट्स सेंटर्स बनने से ना केवल युवा बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी यहां अपना समय बिता सकेंगे. स्पोर्ट्स सेंटर्स बनने पर खाने के स्टॉल लगें तो रोजगार भी मिलेंगे.

PM मोदी ने भी कहा था कि ओवरब्रिज के नीचे के कुछ ब्लॉकों को पार्किंग के लिए विशेष रूप से आरक्षित किया जाना चाहिए. स्टालों के माध्यम से स्थानीय भोजन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को अधिक रोजगार दिया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों को भी खेलों में शामिल करना चाहिए, ताकि वे मोबाइल की तलब से दूर रहें. इसके बाद गुजरात सरकार ने PM मोदी के आइडिया पर काम शुरू किया.

Advertisement

गुजरात के गृह मंत्री और युवा व खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ''...यह गर्व की बात है कि देश के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जिसने अपनी नये जमाने की सोच, कड़ी मेहनत से विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाया है.'' उन्होंने कहा, " चाहे वह AI क्रांति हो, इनोवेशन हो या स्टार्टअप. देश की सुरक्षा हो, महिला सुरक्षा हो, युवाओं को रोजगार हो या विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों की मदद करना हो... प्रधानमंत्री की सोच अग्रणी है. उन्होंने गुजरात की अपनी पिछली यात्रा पर ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र का समुचित इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था, ताकि युवा खेलों में शामिल हों."

हर्ष सांघवी ने कहा, "यह स्पोर्ट्स हब अहमदाबाद में अपनी तरह की पहली जगह है, जिसे केवल 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है... अहमदाबाद नगर निगम इस विचार के लिए 10 पुलों पर काम करने जा रहा है."

Advertisement

इस बीच अहमदाबाद नगर निगम ने अंडरब्रिज स्पेस को वाइब्रेंट स्पोर्ट्स हब में बदल दिया है. ऐसी ही एक सुविधा का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के गोटा वार्ड में CIMS रेलवे ओवर ब्रिज पर किया. यह सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

इसके कई क्षेत्र हैं:  ब्लॉक 1: गेम्स ज़ोन, ब्लॉक 2: समर्पित अचार बॉल कोर्ट, ब्लॉक 3: बॉक्स क्रिकेट सुविधाएं, ब्लॉक 4: बास्केटबॉल कोर्ट, ब्लॉक 5: खाद्य क्षेत्र और दो पार्किंग ब्लॉक.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar: PM Modi के अपमान पर BJP का प्रदर्शन, Congress के Patna कार्यालय में जमकर किया हंगामा | NDTV
Topics mentioned in this article