PM मोदी सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

चुनावी राज्य कर्नाटक में मोदी के एक दिवसीय दौरे में शिवमोगा और बेलगावी जिलों में स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, रेलवे और सड़क परियोजनाओं सहित कई नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस दौरान मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे और शिवमोगा हवाईअड्डे तथा कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

शनिवार को जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नवनिर्मित हवाईअड्डे का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह शिवमोगा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

चुनावी राज्य कर्नाटक में मोदी के एक दिवसीय दौरे में शिवमोगा और बेलगावी जिलों में स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, रेलवे और सड़क परियोजनाओं सहित कई नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

इस दौरान मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे.

प्रधानमंत्री शिवमोगा में दो रेलवे परियोजनाओं - शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही वह शिवमोगा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Election Commission के अल्टीमेटम पर Rahul Gandhi का पलटवार बोले, 'इन्हें पता लग गया की हम समझ गए...'
Topics mentioned in this article