प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में 3,000 से अधिक EWS फ्लैटों का करेंगे उद्घाटन

इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के निवासियों को उचित सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4:30 बजे एक कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के कालकाजी में ‘‘इन-सीटू स्‍लम पुनर्वास योजना'' प्रोजेक्ट के तहत स्लमवासियों के पुनर्वास के लिए बनाए गए 3024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में  शाम 4:30 बजे एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई थी. बयान के मुताबिक ये आवास ‘‘इन-सीटू स्‍लम पुनर्वास योजना'' के तहत निर्मित किए गए हैं. इन आवासों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने किया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं पूजा भट्ट, साथ चलीं पैदल

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री भूमिहीन कैंप के वासियों को यहां स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों की चाबी सौंपेंगे. इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के निवासियों को उचित सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है. डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं. कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के तहत कालकाजी में स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन स्लम क्लस्टरों का पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. पहले चरण के तहत पास के खाली पड़े वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ).

VIDEO: ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को खर्च करने होंगे पैसे

Featured Video Of The Day
Adani Group के शेयरों में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' | NDTV India
Topics mentioned in this article