कालकाजी में 3074 DDA फ्लैट्स तैयार, पीएम मोदी कल 575 लोगों को सौंपेंगे घरों की चाबी

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के पहले चरण में पात्र शार्ट लिस्टिड 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज देंगे. डीडीए द्वारा कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत 3074 मकान बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं.

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के 575 लोगों को बुधवार को अपना आशियाना मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) द्वारा दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास (Slum Rehabilitation) योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों की चाबियां उनके आवंटियों को सौंपेंगे.

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के पहले चरण में पात्र शार्ट लिस्टिड 575 लोगों को उनके आवास की चाबी व जरूरी दस्तावेज देंगे. डीडीए द्वारा कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत 3074 मकान बनाए गए हैं.

आवंटन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद डीडीए ने इनमें से 575 लोगों को उनके फ्लैटों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है. इससे पहले डीडीए ने इन सभी लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाने के उद्देश्य से प्रारंभिक सर्वेक्षण किया था और उनके जरूरी दस्तावेजों की जांच की थी.

Advertisement

विभिन्न आय वर्गों के लिए आवासीय योजनाएं लाने के साथ-साथ डीडीए अब इन सीटू डेवलपमेंट के तहत इडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने पर भी फोकस कर रहा है. इसी दिशा में करीब 5200 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 2300 फ्लैट इस साल के आखिर तक बन जाएंगे. इसके अलावा 25 हजार से अधिक फ्लैटों का निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू हो जाने की संभावना है.

Advertisement

डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं. कालकाजी विस्तार परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन शिविर, नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर नाम के तीन मलिन बस्ती समूहों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. फेज I के तहत, पास के खाली वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है. भूमिहीन शिविर में झुग्गी-झोपड़ी स्थल को भूमिहीन शिविर के पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके खाली किया जाएगा. भूमिहीन शिविर स्थल के बाद दूसरे फेज में इस खाली स्थल का उपयोग नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के पुनर्वास के लिए किया जाएगा.

Advertisement

परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और 3024 फ्लैट बनकर तैयार हैं. इन फ्लैटों का निर्माण लगभग 345 करोड़ रुपये में हुआ है. इसमें सभी नागरिक सुविधाएं हैं. फ्लैटों में विट्रिफाइड फर्श टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, किचन में उदयपुर के ग्रीन मार्बल काउंटर लगाए गए हैं. 

Advertisement

इन फ्लैटों में सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी पाइपलाइन जैसी सार्वजनिक सुविधाएं, साफ पानी की सप्लाई की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. फ्लैटों का आवंटन लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ सुरक्षा की भावना भी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में मात्र 11 लाख से सस्ते में DDA का घर पाने का मौका, लिमिटेड ऑफर ऐसे करें ऑनलाइन बुक पहले आओ पहले पाओ

DDA Housing Scheme: छूट पर फ्लैट्स बेच रहा डीडीए, दिल्ली में इन इलाकों में खरीद पाएंगे सस्ता घर

दिल्‍ली की कठपुतली कॉलोनी के वाशिंदों का हाल

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article